*दीपावली मुहुर्त - 2020*

बही खाता लेना....

(1)     02-11-2020 सायंकाल 3-31 से 6 बजे तक

(2)    05-11-2020 दिन में 10-00 बजे से 01बजे तक सायंकाल 04-30-से 07 बजे तक

(3)   08-11-2020 प्रातः काल 08-22से दोपहर 01-13 तक

(4)  दिनांक 12-11-2020 प्रातः  10-00 से दोपहर 1बजे तक 

(5) धनतेरस यम दीपदान कार्तिक कृष्ण 12 गुरूवार दिनांक 12-11-2020 समय सायंकाल 17-58 से 21-14 तक नोट ध्यान देवे अगले दिन यानी 13 तारीख को संध्याव्यापिनी त्रयोदशी नहीं होने एंव संध्याकाल 17-58 से 28-08 तक रात्री की अशुभ भद्रा होने से यह पर्व दिनांक 12-11-2020 को ही रहेगा यह धर्मसिंधु एंव बृह्मपुराण में लिखा है। 

(6) नरकचतुर्दशी रूपचोदस छोटी दिवाली लक्ष्मी कुबेर पुजन दिनांक 13-11-2020 सायंकाल 16-34 से 17-52तक

(7) दीपावली लक्ष्मी जी कुबेर पुजन। दिनांक 14-11-2020 गादी स्थापना दोपहर 11-48 से 12-21तक

*श्रीलक्ष्मीपुजन*

(1) वृश्चिक लग्न प्रातः 07-13 से 9 बजे तक

(2) कुंभ लग्न दोपहर 13-10 से 15-00 तक गौधुलिक एंव वृषभ लग्न सायंकाल 16-35 से रात्री 20-24तक

सिंह लग्न रात्री 12-21से 02-33 तक स्थिर शुभ मान्य रहेगा। 

(8)  अन्नकुट गोवर्धन पुजा दिनांक 15-11-2020 समय प्रातः 08-10 से 11-48 तक रहेगा। 

    आप सभी से निवेदन है कि सही समय पर माँ लक्ष्मी जी का पुजा कर कृपा प्रसाद प्राप्त करें। माँ लक्ष्मी जी के साथ ही कुबेर जी, लाभ - शुभ, और  आरोग्यता के देवता आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। सभी स्वस्थ रहें व्यस्त और मस्त रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...... 

*शुभ -दीपावली*